सोनीपत, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । महिला
एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को सुभाष स्टेडियम में करवाई गई महिला खेलकूद
प्रतियोगिता में ज्योति, अंशु, कोमल, अंजु दौड़ प्रथम रही। बतौर मुख्य अतिथि परियोजना
अधिकारी प्रवीण कुमारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में सोनीपत शहरी
खंड के 250 लड़कियों व महिलाएं प्रतिभागी रहीं।
दौड़
प्रतियोगिताओं में विजेताओं में 100 मीटर दौड़ में ज्योति प्रथम, रूकसार द्वितीय और
कविता तृतीय रही। 300 मीटर दौड़ में अंशु ने प्रथम, सविता ने द्वितीय और कुशल ने तृतीय
स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में कोमल ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय और कुशल ने
तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 5 किलोमीटर साइकिल रेस में अंजु ने प्रथम, गायत्री
ने द्वितीय और मौसम ने तृतीय स्थान हासिल किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में इंद्रावती
प्रथम, राखी द्वितीय और लतीका तृतीय रही। डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में मुकेश प्रथम, सुनीता
द्वितीय और हनीफा तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी प्रवीण
कुमारी ने प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को 2100, द्वितीय
स्थान पर 1100 और तृतीय स्थान पर 750 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर
पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता रानी, सहायक संजीव, सुपरवाइजर सोनिया,
पूजा, मोना, अंकिता, शीला और रजनी, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रदीप, मीनाक्षी व सीमा सहित
विभाग का स्टाफ और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना