Haryana

सोनीपत: बिना भेदभाव होगा गांवों का विकास: विधायक कादियान

9 Snp-5  सोनीपत: गन्नौर में नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति         चेयरमैन अनिल कुमार गन्नौर विधायक देेवेंद्र कादियान के साथ।

-ब्लॉक समिति चेयरमैन ने विधायक से की विकास कार्यों पर चर्चा

सोनीपत, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।गन्नौर

में नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति चेयरमैन अनिल कुमार ने समिति सदस्यों के साथ रविवार काे हलका विधायक

देवेंद्र कादियान के आवास पर मुलाकात कर सर्वसम्मति से चेयरमैन चुने जाने

पर विधायक का धन्यवाद किया।

चेयरमैन

अनिल कुमार ने बताया कि विधायक देवेंद्र कादियान के सहयोग से विकास कार्यों

में तेजी लाई जाएगी। सरकार की नीतियों का जनता तक लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा।

सरकार के साथ मिलकर विकास को गति देने का कार्य करेंगे।

विधायक

देवेंद्र कादियान ने नवनियुक्त ब्लॉक समिति चेयरमैन अनिल कुमार और वाइस चेयरमैन अरुण

शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि सभी गांवों में समान विकास होगा। जनप्रतिनिधि सरकार

के साथ मिलकर विकास कार्यों को और गति प्रदान करेंगे। उन्होंने समिति सदस्यों से कहा

कि जो भी समस्याएं हैं उसे मेरे संज्ञान में लाया जाए। उन समस्याओं को विधानसभा में

प्रमुखता से उठाकर उनका हल करवाया जाएगा।

गन्नौर क्षेत्र के विकास कार्य में हम सभी

मिलजुल कर एकजुटता से कार्य करेंगे। सरकार की नीति के तहत बिना किसी भेदभाव के सभी

गांवों में समान विकास राशि मुहैया करवाई जाएगी। समिति सदस्य प्रतिनिधि संदीप पहल,

हैप्पी त्यागी, प्रवीन कुमार, बादल पहलवान, अजय त्यागी ने चेयरमैन अनिल व वाइस चेयरमैन

अरुण के निर्विरोध चुने जाने पर विधायक का आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top