Haryana

सोनीपत: तीन गुणा ताकत से होगा प्रदेश का विकास: कृष्णा गहलावत

16 Snp-5  सोनीपत: विधायक कृष्णा गहलोत का     स्वागत करती ग्रामीण महिलाएं

सोनीपत, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राई

से विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि राई हलके के लोगों ने उनको विधायक

बनाकर उनपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर नागरिकों ने एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी और दायित्व

सौंपा है। इस दायित्व को बड़ी शिद्दत के साथ निभाएंगे।

विधायक

ने रविवार को कहा कि डबल इंजन की सरकार के सहयोग से हलके में तीन गुणा ताकत से विकास करवाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश को विकसित

बनाने का काम किया जाएगा और प्रदेश में सभी परियोजनाओं को नॉन स्टॉप की नीति अपनाकर

पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले सरकारी नौकरियां बिकती थी, लेकिन

भाजपा सरकार ने युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची सरकारी नौकरियां देने का काम किया।

हमारी सरकार गरीब, युवा, अन्नदाता के कल्याण व नारी सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्प होकर

कार्य करेगी। प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए जाएंगे।

जसपाल

खेवड़ा, सतनारायण आंतिल, जेपी रेवली, दिनेश चौहान, कुलदीप नांगल, श्रीभगवान जोगी, जाखौली

मंडल अध्यक्ष शेखर आंतिल, नाहरी मंडल अध्यक्ष वेदपाल शास्त्री, मुरथल मंडल अध्यक्ष

विकास कौशिक, कुंडली मंडल अध्यक्ष इंद्र चौहान, नंद किशोर चौहान, धर्मवीर सरपंच, नाहर

सिंह चौहान, जाटी कला सरपंच सतीश, भैरा बांकीपुर सरपंच जय राम शर्मा, खुरमपुर सरपंच

नरेश, दहीसरा सरपंच धीर सिंह आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top