सोनीपत, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
खरखौदा
के गांव निजामपुर माजरा निवासी विधवा कमलेश ने बिचपड़ी गांव की युवती अनु और उसके साथियों
पर 70 लाख रुपये की ठगी, अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया है। शुक्रवार को फरमाणा चौकी
पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमलेश,
जो खानपुर विश्वविद्यालय में एमएड की पढ़ाई कर रही है, ने बताया कि पढ़ाई के दौरान
उसकी सहपाठी अनु ने अमेरिका में नौकरी दिलाने का सपना दिखाया।
इस आधार पर उससे 20 लाख
रुपये लिए गए और फर्जी पासपोर्ट से अमेरिका भेजने की कोशिश की गई। इसके बाद गौर ब्राह्मण
कॉलेज, रोहतक में नौकरी दिलाने के नाम पर भी उससे 20 लाख रुपये ऐंठे गए।
कमलेश
का आरोप है कि कुल 70 लाख रुपये लेने के बाद भी उसका कोई काम नहीं हुआ। पैसे वापस मांगने
पर अनु ने अपने जीजा और अन्य साथियों के साथ उसे गाड़ी में बैठाकर अपहरण किया और गोहाना
ले जाकर मारपीट की।
धमकी दी गई कि यदि उसने पैसे वापस मांगे, तो उसे जान से मार दिया
जाएगा। महिला ने ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में
जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना