Haryana

सोनीपत: बीपीएल परिवारों की अनदेखी पर ग्रामीणों का प्रदर्शन 

25 Snp-10  सोनीपत: प्लांट के ड्रा में नाम नहीं आने         के विरोध में प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण साथ में जिला पार्षद संजय बड़वासनिया

सोनीपत, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत साै-साै गज के प्लॉट आवंटन में बीपीएल परिवारों

की अनदेखी का आरोप लगाते हुए गांव रतनगढ़ के ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन

किया। बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने किया।

जिला

पार्षद संजय बड़वासनिया ने आरोप लगाया कि प्लॉट आवंटन के ड्रॉ में कई पात्र बीपीएल

परिवारों को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण का दावा

तो करती है, लेकिन योजना का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा। कई परिवारों को योजना

के पोर्टल की जानकारी तक नहीं दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि कई परिवार मजदूरी पर निर्भर

हैं और 30 गज के मकान में रहने को मजबूर हैं। उनके पास खेती की जमीन या अन्य संपत्ति

नहीं है, फिर भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया। प्रदर्शनकारियों

ने मुख्यमंत्री से मांग की कि योजना को जमीनी स्तर पर सही तरीके से लागू किया जाए।

अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सोमवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने बड़ा

प्रदर्शन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top