सोनीपत, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने ढाई लाख रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ
दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि ये युवक नशे के व्यापार में शामिल थे और सोनीपत
में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे।
कुंडली बॉर्डर से ऑनलाइन
उबर टैक्सी बुक करके ये दोनों सोनीपत की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से ये
अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।
कुंडली
की क्राइम यूनिट के एएसआई सुरेश कुमार को जानकारी मिली थी कि शास्त्री कॉलोनी का निवासी
रितिक और इंडियन कॉलोनी का निवासी लक्ष्य उर्फ काला हेरोइन की तस्करी में संलिप्त हैं।
जानकारी के मुताबिक, ये दोनों दिल्ली से सोनीपत के बहालगढ़ चौक होते हुए ट्रक यूनियन
के पास से गुजरने वाले थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक यूनियन के पास नाकाबंदी
की योजना बनाई और संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू कर दी।
नाकाबंदी
के दौरान एक वैगन आर टैक्सी को रोका गया जिसमें ड्राइवर समेत तीन युवक सवार थे। ड्राइवर
युद्धवीर ने बताया कि वह उबर टैक्सी चला रहा है और उसने कुंडली बॉर्डर से सोनीपत बाइपास
के लिए ऑनलाइन बुकिंग ली थी।
कार में बैठे रितिक और लक्ष्य को वह दिल्ली से लेकर आ
रहा था। इनके पास क्या है, यह उसे पता नहीं है। इसके बाद पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी
मुंशी राम को मौके पर बुलाया।
रितिक व लक्ष्य उर्फ काला की तलाशी ली। दोनों के पास
से अलग-अलग मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को दोनों युवकों को गिरफ्तार कर सेक्टर 27 थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया
गया।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना