सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर थाना पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ गंधक और पोटास की अवैध
बिक्री की गतिविधियों में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
जिले के थाना गन्नौर की पुलिस टीम ने अवैध ज्वलनशील पदार्थ
गंधक और पोटास बेचने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सचिन निवासी
अशोक नगर और सचिन निवासी किशनपुरा, गन्नौर के रहने वाले हैं। पुलिस को गुप्त सूचना
मिली कि ये युवक गन्नौर की बंद पड़ी एक दुकान के सामने गंधक और पोटास बेच रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने पुरानी सब्जी मंडी के पास पहुंचकर
दोनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ा। उनके पास से 170 प्लास्टिक पाउच में गंधक (कुल वजन
35.79 किलोग्राम) और 112 प्लास्टिक पाउच में पोटास (कुल वजन 7.6 किलोग्राम) मिला। साथ
ही, अवैध गतिविधियों में उपयोग होने वाले 14 लोहे के यंत्र भी बरामद किए गए। पुलिस
ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को रविवार को न्यायालय में पेश
किया, जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना