सोनीपत, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले
की आर्थिक अपराध शाखा ने विद्युत मित्रा कार्ड का उपयोग कर सब्सिडी देने और धन गबन करने
के मामले में दो और आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियेंा
पर आरोप है कि इन्होंने ग्राहकों को झांसा देकर लगभग सात करोड़ की धोखाधड़ी की। इस दौरान
आरोपियों ने नकली एग्रीमेंट और चेक भी दिए।
पानीपत
निवासी बिजेंद्र ने थाना बहालगढ़ में 30 जनवरी 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत
के अनुसार, नवंबर 2022 में आरोपियों ने खुद को हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्रा. लि.
का डीलर बताते हुए बिजेंद्र को डीलरशिप का प्रस्ताव दिया। आरोपियों ने दावा किया कि
उनका विद्युत मित्रा कार्ड बिजली की खपत 15-30 प्रतिशत तक कम करता है और 10 वर्षों
तक प्रति माह 500रुपये की सब्सिडी देता है। बिजेंद्र और अन्य ग्राहकों को झांसा देकर
आरोपियों ने करीब 7 करोड़ की धोखाधड़ी की। इस दौरान आरोपियों ने नकली एग्रीमेंट और
चेक भी दिए।
आर्थिक
अपराध शाखा की टीम ने पहले ही मुख्य आरोपी बिजेंद्र उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया
था। मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी हैं मनोज हिसार और सुमित उन्नाव, उत्तर प्रदेश के रहने
वालों को टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेशानुसार, उन्हें
रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों
की तलाश तेज कर दी है और धोखाधड़ी के शिकार लोगों से भी संपर्क साधा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना