Haryana

सोनीपत: एक ही रात में चाेरी की तीन घटनाओं से पुलिस पर उठे सवाल

सांकेतिक फाेटाे

सोनीपत, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोरों ने बीती रात अलग-अलग जगहों पर तीन

वारदातों को अंजाम दिया। खेत से मोटर और कॉपर केबल चोरी के साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों

से गैस सलेंडर और मोबाइल टावर से भी सामान चोरी किया।

घटना

बधाना गांव की है। किसान अनूप सिंह ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने सुबह खेत में

पहुंचकर कोठरी का निरीक्षण किया, तो ताला टूटा हुआ मिला। कोठरी से 5 एचपी की मोटर,

3-3 टन क्षमता के दो चैन ब्लॉक और 110 फुट लंबी तीन-फेज कॉपर केबल चोरी हो चुकी थी।

मामले

की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर सोनीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एएसआई नरेंद्र को मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों

की तलाश तेज कर दी है। कुंडली

क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में दो आंगनबाड़ी केंद्रों को निशाना बनाया। आंगनबाड़ी

वर्कर ओमवती के अनुसार दो केंद्रों से चोर तीन एलपीजी सिलेंडर, चार पंखे, दो वजन मापने

की मशीन, कागजात और मसाले चोरी कर ले गए। इसके अलावा, रसोई गांव से एक अन्य सिलेंडर

भी गायब हुआ।

अन्य वारदात में सेक्टर 49 के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मोबाइल टावर

से आरआरयू (रेमोट रेडियो यूनिट) चोरी हो गई। आरएस सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारी संदीप

ने बताया कि रात के दौरान टावर सेक्टर डाउन था। सुबह जांच के दौरान ट्रांसीवर गायब

पाया गया। पुलिस

ने तीनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरी की इन घटनाओं

में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस की टीम संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top