सोनीपत, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऋषिकुल
विद्यापीठ स्कूल, गोहाना रोड पर आयोजित दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट समापन सत्र में
शनिवार को मुख्य अतिथि गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित
किया इससे पहले मशाल प्रज्वलित की, विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया और मुख्य
अतिथि को सलामी दी। विधायक
देवेंद्र कादियान ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि स्पोर्ट्स मानसिक,
शारीरिक और आध्यात्मिक सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाते हैं। यह छात्रों की कार्यक्षमता
को बढ़ाने के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं।
स्पोर्ट्स मीट में खिलाड़ियों
ने लॉन्ग जंप, फुटबॉल, रस्सा-कस्सी, बैडमिंटन और स्लो साइक्लिंग जैसी प्रतिस्पर्धाओं
में दमखम दिखाया। बच्चों ने खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे मैदान पर रोमांच
बना रहा। अभिभावकों और शिक्षकों के लिए आयोजित फन गेम्स खास आकर्षण का केंद्र बना।
बच्चों ने अपने अभिभावकों को ट्रैक पर दौड़ते हुए देखकर खूब उत्साह जताया। समापन
के दौरान बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी का खिताब शौर्य, बेस्ट धावक का खिताब आलोक, और बेस्ट
बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर जूनियर वर्ग में ऋतिक व सीनियर वर्ग में तनिष्क को चुना
गया। ओवरऑल ट्रॉफी वायु सदन ने अपने नाम की। स्कूल संस्थापक एसके शर्मा, अध्यक्ष नीरज
शर्मा, और निदेशिका रीना शर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिह्न भेंट किए।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना