Haryana

सोनीपत: सैनिक की हाईवे पर हादसे में गई जान, राजकीय सम्मान के साथ विदाई  

21 Snp-,1  सोनीपत: गांव कासंडा के रहने वाले आर्मी         जवान दीपक केा अंतिम विदाई देने पहुंचे गांव के लोग व सेना के अधिकारी
21 Snp-,1  सोनीपत: गांव कासंडा के रहने वाले आर्मी         जवान दीपक केा अंतिम विदाई देने पहुंचे गांव के लोग व सेना के अधिकारी

सोनीपत, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गांव कासंडा के रहने वाले आर्मी जवान दीपक (26) राजस्थान के बीकानेर में रविवार

को सड़क हादसे में जान चली गई। नासिक जा रहे दीपक की कार नेशनल हाईवे-11 पर खड़े ट्रक

से टकरा गई। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

मंगलवार

को दीपक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कासंडा पहुंचा, यहां राजकीय सम्मान के साथ

उनका अंतिम संस्कार किया गया। पिता दलबीर ने उन्हें मुखाग्नि दी। दीपक का एक साल का

बेटा है और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। कुछ ही दिनों में दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला

है, लेकिन बच्चे के जन्म से पहले ही परिवार पर यह दुखद घटना घट गई।

दीपक

चाहते थे कि उनकी पत्नी की डिलीवरी नासिक के अस्पताल में हो, ताकि बेहतर सुविधाएं मिल

सकें। उन्होंने परिवार को नासिक आने को कहा था, लेकिन हादसे ने इन अरमानों पर पानी

फेर दिया। दीपक के परिवार में माता-पिता, पत्नी, एक बेटा और एक भाई हैं। भाई विक्की

फ्रिज और एसी मरम्मत का काम करता है, जबकि पिता गांव में टायर पंचर की दुकान चलाते

हैं। दीपक परिवार में इकलौते सरकारी नौकरी करने वाले सदस्य थे। दीपक 2018 में आर्मी

में भर्ती हुए और 24 फील्ड रेजिमेंट में बतौर क्लर्क सेवारत थे। नायब सूबेदार अमित

सिंह ने बताया कि दीपक बहुत हंसमुख और मेहनती थे। उनकी हरियाणवी बोली सभी का दिल जीत

लेती थी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top