सोनीपत, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिहार
के नालंदा में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित 26वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप
में गन्नौर से दिव्यांशी सरोहा ने सब यूथ वूमन में 10 मीटर एयर राइफल और शौर्या गोस्वामी
ने सब यूथ पुरुष में 10 मीटर एयर राइफल में निशान लगा स्वर्ण पदक जीता है।
गुरुवार
को गन्नौर पहुंचने पर पदक विजेता दिव्यांशी व शौर्य का विधायक देवेंद्र कादियान के
छोटे भाई समाजसेवी वीरेंद्र कादियान ने फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत
खिलाड़ियों बाइकों के काफिले के साथ खुली जीप में बैठा कर घर तक ले जाया गया। समाजसेवी
वीरेंद्र कादियान ने कहा कि खिलाड़ी दिव्यांशी सरोहा व शौर्या गोस्वामी ने स्वर्ण पदक
जीतकर अपने स्कूल व अभिभावकों के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिक्षा के साथ साथ
खेलों में भी बेटियांे ने अपना वर्चस्व कायम किया है। सरकार द्वारा बेटियों को खेलों
के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। जिसकी
बदौलत महिला खिलाड़ियों ने दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि
खेलों से बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना आदि गुणों का विकास होता
है। वहीं, कोच प्रदीप कुमार ने बताया कि दिव्यांशी सरोहा शूटिंग गेम में बेहतर प्रदर्शन
कर रही है, निश्चित तौर पर आने वाले समय में दिव्यांशी के खेल में ओर ज्यादा निखार
आएगा। इस अवसर पर संदीप सरोहा, अनिल गोस्वामी, सतनारायण सैनी आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना