
सोनीपत, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सहकारिता,
कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा ने
कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी संपूर्ण मानवता के मार्गदर्शक हैं। समाज को आगे
बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी को महापुरुषों की विचारधारा से जोड़ना आवश्यक है, जिससे वे
सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर राष्ट्रहित में योगदान दे सकें।
बुधवार
को संत गुरु रविदास जी महाराज के 648वें प्रकाश पर्व के अवसर पर डॉ. रीटा शर्मा ने
गोहाना के गांधी नगर स्थित रविदास चौपाल और सरकारी स्कूल के सामने बने रविदास मंदिर
में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं, ने उनका फूल-मालाओं
से भव्य स्वागत किया। अपने
संबोधन में उन्होंने संत रविदास जी की शिक्षाओं को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनके
विचार आज भी मानवता को सही राह दिखाते हैं। संत रविदास जी का संदेश सामाजिक समरसता
और भाईचारे को बढ़ावा देता है। डॉ. रीटा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री
नायब सिंह सैनी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि वे गरीबों व जरूरतमंदों के उत्थान
के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने
समाज के प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया कि वे संत महापुरुषों की शिक्षाओं को अपनाएं
और युवा पीढ़ी को प्रेरित करें, ताकि भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके। इस
अवसर पर महिलाओं ने डॉ. रीटा शर्मा से उनके साथ नृत्य करने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने
सहर्ष स्वीकार किया।
डॉ.
रीटा शर्मा ने खेड़ी दमकन स्थित बाबा तारानाथ डेरा के वार्षिकोत्सव एवं भंडारा कार्यक्रम
में भी भाग लिया। उन्होंने बाबा तारानाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि
दी और बाबा बोलिया नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं की
शिक्षाएं समाज कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती हैं और लोगों को भलाई के कार्यों में आगे
बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
