सोनीपत, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा
शहर की कादयान शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी रोहित ने राष्ट्रीय
स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल्ड और एक कांस्य पदक
जीता। इस उपलब्धि ने अकादमी और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता भोपाल में
15 से 31 दिसंबर तक आयोजित की गई है।
प्रतियोगिता
में रोहित का प्रदर्शन के बारे में रोहित के कोच रमेश कादयान ने मंगलवार काे बताया कि 15 वर्षीय
रोहित ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जूनियर ओपन कैटेगरी व्यक्तिगत
प्रोन पोजीशन 50 मीटर राइफल, सीनियर सिविलियन कैटेगरी व्यक्तिगत प्रोन पोजीशन 50 मीटर
राइफल, सीनियर और जूनियर सिविलियन कैटेगरी व्यक्तिगत प्रोन पोजीशन 50 मीटर राइफल, सीनियर
और जूनियर सिविलियन कैटेगरी व्यक्तिगत 3 पोजीशन 50 मीटर राइफल में शानदार प्रदर्शन
करते हुए रोहित ने इन सभी श्रेणियों में 6 स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा, उन्होंने सीनियर
टीम ओपन कैटेगरी के प्रोन पोजीशन 50 मीटर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया। अभी
रोहित 15 वर्ष का है इसका सपना है कि वह देश के लिए ओलंपिक में पदक जीते। अकादमी में
लौटने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना