Haryana

सोनीपत: लाखों की ठगी करने वाला इनामी आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार

20 Snp-6  सोनीपत:ठगी करने वाला गिरफ्तार इनामी आरोपी

सोनीपत, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

क्राइम यूनिट सेक्टर-3 की पुलिस ने व्यापार में मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये ठगने

के मामले में चार साल से फरार व पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

किया है। आरोपी पर 27 अगस्त 2024 को 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

यह मामला

17 नवंबर 2020 को सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता, जो मोबाइल होलसेल

का काम करने वाले ने बताया कि आरोपी विजय और अन्य ने सोने के आभूषणों के व्यापार में

भारी मुनाफे का झांसा देकर कुल 87.32 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी दयानंद और उसकी पत्नी

ने सोने के आभूषणों के व्यवसाय में लाभ का दावा करते हुए निवेश के लिए प्रेरित किया।

शिकायतकर्ता

ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज और झूठे आश्वासन के जरिये विश्वास अर्जित किया।

जब पीड़ितों ने रकम वापस मांगी, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना में

पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी कृष्ण

को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही

है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top