सोनीपत, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । गन्नौर की प्रजापति धर्मशाला कमेटी के प्रधान का चुनाव रविवार
को सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। चुनाव का आयोजन चुनाव प्रभारी पी. रामदिया रतेवालजी, बीधल और मनीष देवजी प्रधान सोनीपत पूजा
पानी पर्यवेक्षक की देखरेख में किया गया।
इस चुनाव में रणबीर फौजी को प्रधान, सुभाष अगवानपुर को उपप्रधान
और रामफूल बड़ी को संरक्षक चुना गया। धर्मशाला के मिडिया प्रभारी बिल्लू पुरखास व सचिव
बिजेंद्र पांचीजाटान ने बताया कि पूरी कार्यकारिणी का गठन 19 जनवरी 2025, रविवार को
किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों में रामेहर फौजी, सतप्रकाश रेवली
, ओमप्रकाश, प्रेमचंद ठेकेदार, सुखबीर सरपंच, रामसिह , सतबीर, बिल्लू पुरखास, रामगोपाल,
ओम प्रकाश, नरेश, कर्मबीर, रमेश, सुभाष बड़ी, प्रवीण सरपंच, रामनिवास और नवनियुक्त
प्रधान रणबीर फौजी के पिता प्रीत सिंह उपस्थित रहे।हर गांव से आए समाज के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति
से प्रधान का चयन किया, जो आपसी एकता और सामाजिक सहयोगकाप्रतीकहै
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना