Haryana

सोनीपत: राजीव जैन ने निर्दलीय भरा नामांकन

12 Snp-5     सोनीपत: राजीव जैन ने सोनीपत विधानसभा से         निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन करते हुए।

सोनीपत, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे

राजीव जैन ने सोनीपत विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने

का ऐलान किया। उनके साथ नामांकन के समय पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, पुत्र दिव्यांक

जैन और मित्र भी मौजूद थे।

राजीव जैन ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में

कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भाव को आत्मसात कर जनसेवा की है और

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मजबूत किया। जैन ने आरोप लगाया कि सोनीपत में पार्टी

ने योग्य कार्यकर्ताओं की भावना का अपमान किया और टिकट नहीं दिया। उन्होंने पार्टी

आलाकमान से टिकट बदलने की गुजारिश की थी, लेकिन जवाब न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय

नामांकन दाखिल किया।

राजीव जैन ने स्पष्ट किया कि वे भाजपा से निष्कासित

हो सकते हैं, लेकिन वे आरएसएस के विचारों के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर

पर कविता जैन ने कहा कि संगठन के टिकट निर्णय से कार्यकर्ताओं और आमजन में असंतोष है,

लेकिन वे सोनीपत के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top