Haryana

सोनीपत:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 दिसंबर काे पानीपत में ऐतिहासिक रैली : आरती राव 

हरियाणा         की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव कार्यक्रम सोनीपत के विधायक निखिल मदान संबोधित करते         हुए
5 Snp-1  सोनीपत: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती         राव कार्यक्रम सोनीपत के विधायक निखिल मदान, गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान के   साथ मंच पर।

सोनीपत, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत की धरती से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नई योजनाओं

की शुरुआत करेंगे। इस संबंध में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गुरुवार को

सोनीपत और गन्नौर में महिलाओं को कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने

कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की राह दिखाई है, और उनके नेतृत्व

में केंद्र व राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं।

स्वास्थ्य

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके

तहत महिलाएं एलआईसी की एजेंट बन सकेंगी और उन्हें पहले वर्ष में 7,000 रुपये प्रति

माह, दूसरे वर्ष 6,000 रुपये और तीसरे वर्ष 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ

बीमा पॉलिसी पर इंसेंटिव भी मिलेगा। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे

अपने आसपास की महिलाओं को इस योजना के लाभ के बारे में जागरूक करें। प्रधानमंत्री

65 एकड़ में 400 करोड़ रुपये की लागत से बने महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय और

कटरा एक्सप्रेसवे के बहादुरगढ़ से जींद तक के हिस्से का उद्घाटन करेंगे। विधायक निखिल

मदान ने कहा कि 33प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक के माध्यम से प्रधानमंत्री ने महिलाओं

को राजनीति में आगे बढ़ने का मौका दिया है।

भाजपा

जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि सोनीपत जिले से सबसे अधिक महिलाएं कार्यक्रम में

शामिल होंगी। गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि बीमा सखी योजना से महिलाओं

को रोजगार मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगी। डबल

इंजन सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं

के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा

देने के लिए इस कार्यक्रम को अहम बताया गया। इस मौके

पर भाजपा वरिष्ठ नेता देवेन्द्र कौशिक, आजाद नेहरा, नवीन मंगला व निशांत छौक्कर, महिला

मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनिया मोर, नीरज आत्रेय, मनोज जैन, सुरेंद्र मदान, संजय गौतम,

मुकेश बत्रा, नरेश वर्मा, संजय ठेकेदार, कुलदीप वत्स, अमन दुरेजा, नीरज सहित अनेक गणमान्य

व्यक्ति मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top