-सोनीपत शुगर मिल पिराई सत्र का शुभारंभ,
किसानों और कर्मचारियों को किया सम्मानित
-सबसे अधिक गन्ना लाने वाले महेंद्र
सिंह और यूनुस अली नंबरदार सम्मानित
सोनीपत, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । सहकारिता,
कारागार, चुनाव, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सोनीपत शुगर मिल के
2024-25 पिराई सत्र का सोमवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने यज्ञ में आहुति
देकर और गन्ना डालकर पिराई का विधिवत आरंभ किया। उन्होंने किसानों और मिल प्रबंधन को
संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को कोई तकलीफ न हो।
डॉ.
शर्मा ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान
करें। उन्होंने सोनीपत शुगर मिल को अपग्रेड करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
देते हुए कहा कि इस विषय में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने करनाल शुगर मिल
की तर्ज पर किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने के भी निर्देश
दिए। मंत्री
ने कहा कि सोनीपत शुगर मिल किसानों की शान है और इसके उन्नयन के लिए सभी को मिलकर प्रयास
करना होगा। उन्होंने मिल में गन्ना लेकर सबसे पहले पहुंचे किसानों कुराड़ के सोमवीर,
बड़ौली के सुरेंद्र, और बेगा केंद्र के सुभाष को सम्मानित किया। पिछले पिराई सत्र में
सबसे अधिक गन्ना लाने वाले महेंद्र सिंह और यूनुस अली को भी सम्मानित किया गया।
शुगर
मिल के एमडी अभय सिंह ने बताया कि इस सत्र में 32 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य
रखा गया है। पिछली बार 28.3 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई हुई थी, जिससे 2.87 लाख क्विंटल
चीनी का उत्पादन हुआ और शुगर रिकवरी में हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम
में सोनीपत विधायक निखिल मदान, खरखौदा विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान
सहित भाजपा
जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला परिषद की चेयरमैन मोनिका दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता
चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना