सोनीपत, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के मुरथल में कोक फैक्ट्री के गोदाम में काम करने वाले चालक देवेंद्र की मौत
हत्या निकली। 17 जनवरी को नाले में मिले शव को पहले हादसा माना गया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट में पता चला कि उसके शरीर पर 16 चोटों के निशान थे। पुलिस ने हत्या का केस
दर्ज कर दो संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। देवेंद्र
मुरथल स्थित कोक फैक्ट्री में ड्राइवर था। 17 जनवरी को वह ड्यूटी पर गया था और रात
भाई धर्मेंद्र को फोन कर बताया कि वह नशे में है। अगले दिन उसका शव मुरथल के पीएनबी
बैंक के पास नाले में मिला।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि देवेंद्र की हत्या
सिर पर चोट मारकर की गई और शव को नाले में फेंक दिया गया। जांच में पता चला कि आधी
रात देवेंद्र दो व्यक्तियों के साथ फैक्ट्री आया था। बाद में उन्हीं लोगों ने झगड़े
के दौरान उसकी हत्या की। परिजनों
ने बताया कि देवेंद्र के भाई इंद्र की 20 साल पहले मौत हुई थी, जिसके बाद इंद्र की
पत्नी से देवेंद्र की शादी कर दी गई। देवेंद्र ही परिवार का मुख्य सहारा था। परिवार
का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई। इससे पहले बड़े भाई सुनील पर भी जानलेवा
हमला हो चुका है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना