Haryana

सोनीपत: नई ऊर्जा व जोश से भरती है सकारात्म सोच: राजीव जैन

14 Snp-1  सोनीपत: राजीव जैन शनि मंदिर में आयोजित         हवन यज्ञ में पूजा अर्चना करते हुए।

सोनीपत, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री

के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने मकर सक्रांति के पर्व

पर कहा कि यह पर्व हमारे नीरस जीवन में रस, सकारात्मक सोच, नई ऊर्जा एवं जोश से भर

देता है जो जीवन में आगे बढ़ने की ताक़त एवं शक्ति देने में सहायक सिद्ध होता है।

राजीव

जैन ने मंगलवार को शनि मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ में शनिदेव की पूजा अर्चना करने के

बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। मकर सक्रांति प्राकृतिक परिवर्तन का पर्व है

जो हमें जीवन में आशावाद का पाठ सिखाता है और सोए हुए आत्म विश्वास को जगाता है। उन्होंने

कहा कि कभी कभी हमारे जीवन में स्थिलता आ जाती है, हम निरुत्साहित हो जाते हैं परंतु

इस पर्व को मनाने एवं सूर्यदेव की पूजा करने से यह भाव जगाता है कि यह दीन हीन अवस्था

हमेशा नहीं रहने वाली और उठ खड़े होकर जीवन की नई शुरुआत की जाए।

उन्होंने कहा कि मकर

संक्रांति पर्व का पौराणिक महत्व भी है इस दिन भीष्म पितामह ने अपनी देह का त्याग किया

था तथा गंगा जी भी इसी दिन भागीरथ के पीछे चलकर सागर में मिली थी इसलिए सक्रांति के

अवसर पर नदियों में स्नान का विशेष महत्व है। राजीव जैन ने इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा

लगाए गए खिचड़ी के अनेक भंडारों में भी शिरकत की। कार्यक्रम में पंडित लक्ष्मण, पंडित

धर्मचंद, कालूराम, हीरालाल, राजन फ़ौजी, जगदीश कुमार, नरेन्द्र कुमार, संदीप कुमार

समेत अनेक भक्त उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top