सोनीपत, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस के मद्देनजर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए मंगलवार को
थाना मुरथल पुलिस की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। क्षेत्र के विभिन्न होटलों, ढाबों
व गेस्ट हाउस आदि की जांच वहीं इनके संचालकों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए और एहतियात
बरतने की सलाह दी गई।
मुरथल
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था
बनाए रखने के लिए क्षेत्र में होटल, ढाबों व गेस्ट हाउस की जांच की जा रही है। यहां
पर मिली खामियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं, वहीं किसी भी
व्यक्ति को कमरा दिए जाने पर उसके जरूरी दस्तावेज रिकार्ड में लेने को लेकर सभी संचालकों
को चेताया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक होने के चलते यह क्षेत्र संवेदनशील
है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सभी होटल- ढाबा संचालकों
का रिकार्ड जांचने के साथ ही उन्हें चेताया गया है कि नियमों की अवहेलना न करें, ऐसा
कहीं पर भी होता मिला तो पुलिस की तरफ से सख्ती बरती जाएगी।।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना