Haryana

सोनीपत: पुलिस ने अवैध ज्वलनशील पदार्थों का बड़ा जखीरा किया बरामद

21 Snp-4     सोनीपत:सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी

कर अवैध ज्वलनशील पदार्थों, गंधक और पोटाश की बड़ी मात्रा बरामद की है। इनका उपयोग

लोहे के सरिये और पाइप से बने उपकरणों में डालकर जोरदार धमाका करने में किया जाता है,

जिससे ध्वनि और वायु प्रदूषण बढ़ता है।

पुलिस ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई की। थाना बहालगढ़ में

मुख्य सिपाही यशपाल ने बहालगढ़ से खेवड़ा रोड पर एक साइकिल मिस्त्री की दुकान से चार

पाइप गंधक के साथ बरामद किए। वहीं, थाना मुरथल के मुख्य सिपाही जोगिन्दर ने आरके कॉलोनी

मुरथल में आरोपी हिमांशु से 2 किलो 200 ग्राम पोटाश जब्त किया। इसके अलावा, थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने तहसील रोड गोहाना

पर एक दुकान की चेकिंग के दौरान आरोपी पवन से 35 किलो 200 ग्राम पोटाश और 27 किलो

400 ग्राम गंधक बरामद किया। पुलिस प्रवक्ता एएसआई रविंद्र सिंह के अनुसार, अवैध ज्वलनशील

पदार्थों की धरपकड़ का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य इस प्रकार की

गतिविधियों पर रोक लगाना और जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top