Haryana

सोनीपत पुलिस ने 24 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे

31 Snp-5  सोनीपत: साईबर सैल ईंचार्ज उप निरीक्षक     कमल सिंह ने राई स्थित कार्यालय में फोन मालिकों को सौंपते हुए।

सोनीपत, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

पुलिस के साइबर सेल सोनीपत

ने दिसम्बर माह में 24 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें विभिन्न कंपनियों के फोन

शामिल हैं। मंगलवार

को साइबर सैल ईंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिंह ने राई स्थित कार्यालय में फोन मालिकों

को बुलाकर उनके मोबाइल फोन सौंपे। आला अधिकारियों के आदेश पर उनकी टीम ने सेंट्रल इक्विपमेंट

आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से इन फोन को ढूंढने में सफलता प्राप्त की। इस

पोर्टल पर गुमशुदा मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज करते ही फोन को ब्लॉक कर दिया जाता है,

जिससे उन्हें ट्रैक करना संभव हो पाता है। बरामद फोन की कुल बाजार कीमत लगभग आठ से

नौ लाख रुपये आंकी गई है। साइबर

सैल ईंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिंह ने आमजन से अपील की है कि यदि आपका मोबाइल फोन गुम

हो जाए, तो तुरंत सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं।

इससे आपके फोन को ट्रैक करने और ब्लॉक करने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top