Haryana

सोनीपत: पुलिस ने अवैध शराब की 150 पेटियां बरामद की

14 Snp-File Photo     सोनीपत: शराब की पेटियों का सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही 150 पेटी

देसी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत 3.75 लाख रुपए है। पुलिस को देख ड्राइवर टाटा

ऐस (छोटा हाथी) वाहन छोड़कर खेतों में भाग गया। वाहन में कुल 7500 पव्वे मिले। पुलिस

ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि शराब चुनाव में उपयोग

के लिए लाई जा रही थी।

हैड

कॉन्स्टेबल सुदीप ने शनिवार काे बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक वाहन अवैध शराब लेकर सैदपुर

से जटोला की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और सफेद रंग का छोटा

हाथी आते देखा। रोकने पर ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। कुछ दूर जाकर उसने वाहन सड़क

किनारे खड़ा किया और खेतों में फरार हो गया।

पुलिस

ने आबकारी विभाग को सूचित कर वाहन की तलाशी ली, जिसमें 150 पेटी देसी शराब बरामद हुई।

प्रत्येक पेटी में 50 पव्वे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आबकारी विभाग

के इंस्पेक्टर महाबीर को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। इसके बाद गाड़ी में पीछे लगे

ताले को तोड़ कर तलाशी ली गई तो उसमें देसी शराब की 150 पेटियां बरामद हुई। प्रत्येक

पेटी मे शराब के 50- 50 पव्वे मिले। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top