सोनीपत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस की एक अनूठी पहल के तहत पंचकूला से सोनीपत पुलिस
लाइन में पुस्तक प्रदर्शनी वाहन पहुंचा। पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता ने शनिवार को
कहा कि यह वाहन विभिन्न शिक्षण संस्थानों और विभागों तक ज्ञान की रोशनी पहुंचाने के
उद्देश्य से यात्रा कर रहा है।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की प्रेरणा से 17 अगस्त से
16 सितंबर 2024 तक पुस्तक परिक्रमा का आयोजन किया गया है, जिसमें नेशनल
बुक ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रदर्शनी वाहन शामिल है। इस प्रदर्शनी में पर्यावरण, सड़क
सुरक्षा, साहित्य, कला, कथाओं और कहानियों की पुस्तकें शामिल हैं, जो विशेष रूप से
युवाओं को प्रेरित करने के लिए लाई गई हैं। पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह ने कहा कि यह
पहल युवाओं को पुस्तकों से जोड़ने और उन्हें साहित्य एवं कला के प्रति जागरूक करने
का प्रयास है। आज की पीढ़ी इंटरनेट के कारण पुस्तकों से दूर हो रही है, ऐसे में यह
वाहन एक सेतु का काम करेगा।
पुस्तकालय में बच्चों ने पुस्तकों का अवलोकन किया और कुछ ने
अपनी पसंद की किताबें भी खरीदीं। यह वाहन शनिवार को सोनीपत जिले के विभिन्न शिक्षण
संस्थानों में पहुंचा, जिससे विद्यार्थियों को साहित्य और पर्यावरण के प्रति जागृति
आई है।
पुलिस लाईन सोनीपत की ई-लाइब्रेरी में उपस्थित छात्र-छात्राओं
और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कुल के बच्चों ने पुस्तकों को देखा व उन पुस्तकों के संबंध
में जानकारी हासिल की, वहीं पुस्तकालय में उपस्थित विधार्थियों ने अपने लिए कुछ कथा
कहानियों के पुस्तकें खरीदी। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सोनीपत मनबीर सिंह ने कहा कि
युवा पीढ़ी इंटनेट से जुड़ने के कारण किताबों के साथ-साथ हमारी कला एवं साहित्य से भी
दूर होती जा रही है पुस्तकों के माध्यम से जोड़ना बहुत आसान है।
(Udaipur Kiran) परवाना