सोनीपत, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने जिले में ज्वलनशील पदार्थ और अवैध पटाखों
की बिक्री के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए भारी मात्रा में पोटाश, सल्फर और विभिन्न प्रकार
के पटाखे जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस की टीम ने जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की।
थाना कुंडली में सहायक उप निरीक्षक नरेश ने एक आरोपी पंकज, निवासी प्रेम कॉलोनी, कुण्डली
से 17 गंधक फोड़ने के यंत्र, 2.8 किलोग्राम पोटाश और 2.78 किलोग्राम सल्फर बरामद किया।
दूसरी ओर, थाना मुरथल में उप निरीक्षक तेज प्रकाश ने महेन्दीपुर निवासी विकास की दुकान
से विभिन्न प्रकार के पटाखों के पैकेट जब्त किए। इनमें 55 पैकेट चकरी, 6 पैकेट टरकी
मार्का बम, 5 पैकेट रीेड फोर्ट बम, 1 पैकेट फास्ट एंड फ्यूरियस माको बम, 2 पैकेट स्काई म्यूजिक माको बम, 39 पैकेट रॉकेट, 48 पैकेट
अनार बम, 15 पैकेट स्काई शॉट, 103 पैकेट बुलेट, और अन्य प्रकार के पटाखे शामिल थे।
पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित
करना है। यह कार्रवाई विशेष रूप से दिवाली के दौरान बढ़ते ध्वनि और वायु प्रदूषण के
खतरे को कम करने के लिए की जा रही है, और आगे भी इस प्रकार की सख्त निगरानी जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना