Haryana

सोनीपत पुलिस ने चरस समेत पकड़े तीन आरोपी

25 Snp-6  सोनीपत: मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त         चरस सहित गिरफ्तार तीन आरोपी।

सोनीपत, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले

की क्राइम यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक यशबीर सिंह की पुलिस टीम

ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को चरस सहित गिरफ्तार किया

है। क्राइम

यूनिट जांच टीम में नियुक्त उप निरीक्षक अशोक अपनी पुलिस टीम के

साथ 25 फरवरी 2025 को बस स्टैंड गांव माहरा पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें जानकारी

मिली कि सफेद रंग की करेटा कार में कृष्ण अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव भटाना जाफराबाद

में किसी व्यक्ति को चरस सप्लाई करने आए हुए हैं।

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते

हुए गांव भटाना जाफराबाद के सरकारी स्कूल के पास पहुंचकर सफेद रंग की करेटा गाड़ी को

काबू किया। गाड़ी

की तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम इमरान निवासी वजीराबाद, दिल्ली बताया। साइड सीट पर बैठे

लड़के ने अपना नाम बलराम निवासी निरंकारी कॉलोनी, दिल्ली बताया और पिछली सीट पर बैठे

युवक ने अपना नाम कृष्ण दिल्ली बताया। गाड़ी की तलाशी ली।

पिछली सीट पर बैठे कृष्ण

की गोद में रखे काले रंग के बैग को खोलने पर उसमें तीन बड़े पीले रंग की पॉलीथिन में

लिपटे पैकेट और दो छोटे खाकी रंग की पॉलीथिन में लिपटे पैकेट मिले। इन सभी पैकेट्स में

चरस पाई गई, जिसका वजन इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तौले जाने पर एक किलो 670 ग्राम निकला।

थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया है। इसके बाद क्राइम यूनिट कुंडली नियुक्त सहायक

उप निरीक्षक आशीष ने तीनों आरोपियों कृष्ण, बलराम और इमरान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार

आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें तीन दिन

के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top