Haryana

सोनीपत: पुलिस ने आप्रेशन आक्रमण में 44 अपराधी पकड़े गए

सोनीपत: आप्रेशन आक्रमण के अंतर्गत     गिरफ्तार मादक तस्कर

सोनीपत, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस ने रविवार को सुबह दोपहर तक छह घंटे तक आप्रेशन आक्रमण नाम से एक विशेष अभियान

चलाया। यह अभियान हरियाणा पुलिस महानिर्देशक के आदेश और सोनीपत पुलिस आयुक्त के निर्देश

पर शुरू किया गया। इसका मकसद अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना था।विभिन्न अपराधों में

शामिल 44 लोग गिरफ्तार किए गए।

पुलिस

प्रवक्ता रविंद्र सिंह के अनुसार, इस अभियान में 88 टीमों के 564 जवानों ने हिस्सा

लिया। अभियान के दौरान तीन नए मामले दर्ज किए गए और विभिन्न अपराधों में शामिल 44 लोगों

को पकड़ा गया। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई बड़ी कामयाबियां

हासिल कीं। शस्त्र कानून के तहत एक मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास

से एक डोगा गन और दो जिंदा कारतूस मिले। इसके अलावा 6 भगोड़े और 23 जमानत तोड़ने वालों

को भी गिरफ्तार किया गया।

आबकारी

कानून के तहत एक मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को 10 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।

वहीं, नशीले पदार्थों से जुड़े कानून के तहत एक मामला दर्ज कर एक व्यक्ति से 2 किलो

102 ग्राम चरस बरामद की गई। सभी मामलों में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इसके

साथ ही पुलिस ने सड़कों पर संदिग्ध वाहनों की जांच की, जिसमें 108 चालान काटे गए और

लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस आयुक्त ने अपराधियों को चेतावनी

दी कि सोनीपत में उनकी कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे।

पुलिस ने लोगों से अपराध की सूचना तुरंत देने की अपील भी की।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top