Haryana

सोनीपत : पुलिस ने दीपक हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार किया

सोनीपत:दीपक हत्याकांड का गिरफ्तार किया गया मुख्य शूटर

सोनीपत, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले

की एसएजी यूनिट सेक्टर-7 पुलिस टीम ने वीर ढाबा जीटी रोड बहालगढ़ पर युवक

दीपक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया है। मंगलवार

को गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

इस संबंध में शिकायतकर्ता

जालंधर निवासी प्रीत कमल के बयान पर 27 फरवरी को थाना बहालगढ़ में शिकायत दर्ज

कराई गई थी। शिकायत के अनुसार वह अपने मित्र कपिल अंतिल को दो दिनों से फोन कर रहा था लेकिन वह फोन नहीं

उठा रहा था। मैं महिपालपुर में था। उसने मुझे मैसेज किया कि वह व्यस्त है और प्रीतमपुरा

आने के लिए कहा। इसके

बाद एक मारुति कार आई जिसमें दो लड़के बैठे थे। हम वीर ढाबा जीटी रोड बहालगढ़ पर रुके

हुए थे कि तभी अचानक एक कार हमारी कार के दाईं ओर रुकी, जिसमें से कुछ हथियारबंद युवकों

ने पहले दीपक पर फायरिंग की और सभी लड़के मौके से भाग गए। दीपक और मनदीप घायल हो गए।

जब हम सिविल अस्पताल सोनीपत पहुंचे तो चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया और

घायल मनदीप को उच्च अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद थाना बहालगढ़ में केस

दर्ज किया गया।

एसएजी

यूनिट सेक्टर-7 के इंचार्ज निरीक्षक अजय धनखड़ ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों

की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य शूटर राकेश उर्फ फौजी, निवासी ब्राह्मण

माजरा, जिला पानीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से घटना में प्रयुक्त कार

भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन

के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top