Haryana

सोनीपत: पुलिस ने धोखाधड़ी के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया

23 Snp-5     सोनीपत: धोेखधड़ी का इनामी आरोपी गिराफ्तार

सोनीपत, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस की क्राइम यूनिट ने पांच हजार रुपये के इनामी

आरोपी को गिरफ्तार किया है। नौकरी दिलाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी

में शामिल था। गिरफ्तार आरोपी अक्षय बबलू, तिलयानी, यूपी का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, दीपक नामक युवक ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 दिसंबर

2021 को उससे रेलवे में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर बबलू को 10 लाख रुपये की

पेशकश की थी। बबलू ने कहा था कि उसके पास रेलवे के उच्च अधिकारियों से संपर्क है, और

उसने किस्तों में 8.73 लाख रुपये लिए। जब नौकरी तय समय पर नहीं हुई, तो दीपक ने संपर्क

किया, लेकिन बबलू और अन्य आरोपी फरार हो गए और धमकी दी। क्राइम यूनिट सेक्टर 3 सोनीपत के इंचार्ज रवि कान्त नें अपनी

पुलिस टीम के साथ एक और आरोपी बबलू इस मामले में बबलू को भी गिरफ्तार कर मंगलवार को

न्यायालय में पेश किया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top