Haryana

सोनीपत: अधिकारी आमजन से जुड़ी योजनाओं का लाभ समय से दें: सांसद सतपाल ब्रह्मचारी 

9 Snp-4  सोनीपत: सांसद सतपाल ब्रह्मचारी जिला विकास         समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए।

-लघु सचिवालय में आयोजित जिला विकास समन्वयन एवं

मूल्यांकन समिति की बैठक की अध्यक्षता की

सोनीपत, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । लघु

सचिवालय में सांसद सतपाल ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वयन

एवं मूल्यांकन समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए

गए कि आमजन से जुड़ी योजनाओं का लाभ समय पर प्रदान करें और विकास कार्यों की योजनाओं

को समय पर तैयार कर बजट के लिए भेजें।

सांसद

ब्रह्मचारी ने केंद्र से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा की। सोनीपत से विधायक निखिल

मदान, गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, बरोदा से विधायक इंदूराज नरवाल, उपायुक्त

डा. मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी सहित सभी विभागों के अधिकारी बैठक

में शामिल रहे। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मनरेगा योजना के तहत सोनीपत जिले की प्रगति

का विवरण प्रस्तुत किया। 2024-25 लक्ष्य: 3,69,938 कार्यदिवस, दिसंबर 2024 तक का लक्ष्य:

3,69,738 कार्यदिवस, अब तक सृजित कार्यदिवस: 2,43,992 (65.95 प्रतिशत) हुए हैं। अब

तक विकास कार्यों पर 12 करोड़ 31 लाख 78 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं।

सांसद

को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में स्वीकृत सभी सात कार्य

पूरे किए जा चुके हैं। नई पेंशन बनाने के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी से

प्राप्त डेटा के आधार पर 39,918 केस क्रीड प्रणाली के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। संबंधित

विभागीय अधिकारी इन पर काम कर रहे हैं। बैठक में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग और अन्य

विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी और

सभी विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

सांसद

सतपाल ब्रह्मचारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर

हो, ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top