Haryana

सोनीपत: 30 साल पुरानी दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी

18 Snp-4     सोनीपत: जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय         सिंगला दुकानदारों के साथ रोष प्रदर्शन करते हुए, अधिकारियों द्वारा पत्र की प्रति
18 Snp-4     सोनीपत: जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय         सिंगला दुकानदारों के साथ रोष प्रदर्शन करते हुए, अधिकारियों द्वारा पत्र की प्रति

सोनीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । एक तरफ जहां हरियाणा सरकार की नीति है कि पुराने किरायेदार

सरकारी दुकान कीमत भरकर रजिस्ट्री अपने नाम करवाये वहीं सोनीपत मे एक अनोखा मामला सामने

आया है 30 साल पुरानी दुकानों को कंडम घोषित कर दिया। 15 दिन में दुकानी खाली करने

का नोटिस दिया इससे दुकानदारों में रोष है।

जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला से बुधवार को इन

दुकानदारों रोहतास वर्मा आदि ने संपर्क किया जिस पर वो फ़ौरन इन दुकानदारों के पास पहुंचे

और जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार से मिले, संजय सिंगला ने कहा कि जिला व्यापार मंडल

इन दुकानदारों के समर्थन मे हर लड़ाई लड़ने को तैयार रहेगा। लगभग 30 साल से अपनी रोजी

रोटी चला रहे 11 दुकानदारों को खेल अधिकारी सोनीपत के सुभाष स्टेडियम की दुकानों को

कंडम घोषित कर पार्किंग के नाम पर साजिश के तहत उन्हें खाली करवा कर कितने ही परिवारों

की रोजी रोटी छीनने की तैयारी में है। जारी पत्र में कहा गया गया है कि 15 दिया दिन

में दुकोंना को खाली कर दें नहीं तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर पीड़ित दूकानदार

देवेंद्र सिंह, अनिल कौशिक, गयूर खान, संजय दहिया, अरविन्द कुमार, विनोद कुमार, अमरजीत

आदि ने रोष प्रकट किया है अपना दर्द सुनाया और जिला व्यापार मंडल का शिष्टमंडल संबंधित

विभागीय अधिकारियों से मिला दुकानदारों का पक्षा उनके सामने रखा है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top