Haryana

सोनीपत: नवविवाहिता नशीला पदार्थ खिलाकर फरार, केस दर्ज

17 Snp-   सोनीपत: नवविवाहिता दुल्हन पल्लवी का फाइल फोटो

सोनीपत, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

सोनीपत

के खरखौदा में शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन अपने सास और पति को बेसुध कर घर से नकदी

और जेवर लेकर फरार हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित

संजय ने बताया कि उनका परिवार मजदूरी करता है। छोटे भाई मंजीत की उम्र 31 वर्ष हो चुकी

थी, लेकिन शादी नहीं हो रही थी। खरखौदा के एक व्यक्ति देवेंद्र ने पल्लवी निवासी आदर्श

नगर, बिजनौर से रिश्ता कराया। 13 नवंबर को हरिद्वार में हिंदू रीति-रिवाज से मंजीत

और पल्लवी की शादी हुई। 15 नवंबर की रात पल्लवी ने परिवार के लिए चाय बनाई।

संजय और

उसकी पत्नी ने चाय नहीं पी, लेकिन मंजीत और मां शकुंतला ने पी ली। अगले दिन सुबह मंजीत

लड़खड़ाते हुए कमरे से बाहर आए और बेहोश हो गए। शकुंतला भी बेसुध पाई गईं।

संजय

ने मंजीत और शकुंतला को खरखौदा अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर

किया गया। घर लौटने पर देखा कि संदूक से 2 लाख रुपये नकद, सोने की एक गले की चेन, कान

के टॉप्स, हार, कड़े और अंगूठी गायब थे।

संजय

की शिकायत पर खरखौदा थाना पुलिस ने दुल्हन पल्लवी के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर लिया है। पीएसआई

सौरव ने बताया कि पल्लवी ने नशीला पदार्थ देकर सास और पति को बेसुध किया और नकदी व

जेवर लेकर फरार हो गई। पुलिस पल्लवी की तलाश में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top