Haryana

सोनीपत: नेहरू युवा केंद्र ने मनाया दिवाली विद माई भारत

28 Snp-5     सोनीपत: नेहरू युवा केंद्र द्वारा माई भारत         की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिवाली विद माई भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई करते हुए।

सोनीपत, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेहरू युवा केंद्र द्वारा माई भारत की वर्षगांठ के उपलक्ष्य

में 30 अक्टूबर तक दिवाली विद माई भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला युवा

अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में

यह आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा

और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है।

दिवाली विद माई भारत के तहत व्यापार मंडलों, अस्पतालों, और

स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर साफ-सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण, और अन्य जनसेवाओं में सहयोग

किया जा रहा है। सोमवार को सोनीपत के मेरा युवा भारत और हिंदू कन्या महाविद्यालय की

एनएसएस इकाई के युवाओं ने बाजारों की सफाई की। गुड मंडी मार्केट में आयोजित इस सफाई

अभियान में कचरा एकत्र कर नगर निगम के वाहनों में डाल दिया गया।

हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक जगत सिंह ने युवाओं को ट्रैफिक

नियमों के महत्व और पालन के प्रति जागरूक किया। मानव अधिकार संरक्षण संघ के अध्यक्ष

जयवीर अहलावत ने स्वच्छ भारत अभियान के महत्व पर चर्चा की और मेरा युवा भारत की टीम

को बधाई दी। इस मौके पर एनएसएस के कैंप में डॉ. नीलम, पूनम, और डॉ. पूजा रंजन ने युवाओं

को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में अजय, रवि कुमार,

सतपाल राणा, जसबीर, अंकुश समेत कई स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top