Haryana

सोनीपत: नपा उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए

10 Snp-4  सोनीपत: नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास         प्रस्ताव पारित होने के बाद भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक से मिलते पार्षद।

-गन्नौर नगरपालिका उपाध्यक्ष दिनेश

अदलखा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

सोनीपत, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । गन्नौर

नगरपालिका परिसर में शुक्रवार को पार्षदों द्वारा नगरपालिका उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा

के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। करीब ढाई साल बाद यह प्रस्ताव पारित

हुआ। एसडीएम मनीष कुमार फौगाट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नपाध्यक्ष अरुण त्यागी

समेत 13 पार्षद उपस्थित थे, जबकि नपा उपाध्यक्ष सहित 4 पार्षदों ने बैठक में भाग लिया।

सुरक्षा की दृष्टि से गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात

रहा।

बैठक

के दौरान 13 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया, जबकि नपाध्यक्ष ने

अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। इस कारण दो तिहाई से अधिक पार्षदों द्वारा प्रस्ताव

का समर्थन किए जाने से उपाध्यक्ष को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। गत दिनों,

13 पार्षदों ने जिला उपायुक्त के समक्ष शपथ पत्र दाखिल कर उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास

प्रस्ताव लाने की बात कही थी। लेकिन बैठक के लिए समय निर्धारित न होने के कारण पार्षद

हाईकोर्ट गए थे। बाद में 13 दिसंबर को बैठक के लिए समय निर्धारित किया गया। फिर 3 जनवरी

को बैठक आयोजित हुई, लेकिन एसडीएम के अनुपस्थित रहने के कारण वह स्थगित हो गई। इसके

बाद 10 जनवरी को यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। नगरपालिका

उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद पार्षदों ने भाजपा नेता देवेंद्र

कौशिक से मुलाकात की। पार्षदों ने उनसे जल्द नए उपाध्यक्ष का चुनाव करवाने की मांग

की, ताकि शहर में विकास कार्यों की गति तेज हो सके।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top