Haryana

सोनीपत: नगर निगम महापौर उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू

10 Snp-1  सोनीपत: नगर निगम, सोनीपत के महापौर पद के         चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना।

सोनीपत, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर

निगम, सोनीपत के महापौर पद के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा द्वारा अधिसूचना

जारी कर दी गई है। इस संबंध में निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। सोनीपत

मेयर उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवनाने के लिए जिला निर्वाचन

अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने हरियाणा नगर निगम नियमावली, 1994 में प्रदत्त

शक्तियों का प्रयोग करते हुए सीईओ जिला परिषद अनमोल को रिटर्निंग अधिकारी तथा सम्पदा

अधिकारी एचएसवीपी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।

सीईओ

ज़िला परिषद एवं रिटर्निंग अधिकारी अनमोल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी

2025 से 17 फरवरी 2025 तक चलेगी (12 एवं 16 फरवरी को अवकाश रहेगा)। नामांकन पत्रों

की जांच 18 फरवरी को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2025 निर्धारित की

गई है। चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया 19 फरवरी को पूरी की जाएगी और मतदान केंद्रों

की सूची भी इसी दिन प्रकाशित की जाएगी। मतदान 02 मार्च 2025 (रविवार) को सुबह 8 बजे

से शाम 6 बजे तक होगा। आवश्यकता पड़ने पर पुनर्मतदान 04 मार्च 2025 को संपन्न कराया

जाएगा।

डाले

गए मतों की गणना 12 मार्च 2025 को सुबह 8 बजे से आरंभ होगी और मतगणना पूर्ण होते ही

चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। रिटर्निंग अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि

वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाएं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top