Haryana

सोनीपत: विधायक ने शुरु करवाए डेढ करोड़  के विकास कार्य  

14 Snp-2  सोनीपत: सुंदर सांवरी में तालाब के जीर्णोद्धार         का कार्य शुरू करवाते हुए विधायक निखिल मदान
14 Snp-2  सोनीपत: सुंदर सांवरी में तालाब के जीर्णोद्धार         का कार्य शुरू करवाते हुए विधायक निखिल मदान

सोनीपत, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

से विधायक निखिल मदान ने सोनीपत विधानसभा में 1.63 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न

विकास कार्यों का शनिवार को शुभारंभ किया। इस मौके पर निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी

और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्र वासियों ने विधायक और पार्षद का भव्य स्वागत करते

हुए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

वार्ड

एक सुंदर सांवरी में वर्षों पुराने और पौराणिक महत्व रखने वाले तालाब के नवीनीकरण का

कार्य शुरू किया गया। विधायक निखिल मदान ने नारियल तोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया।

इनकी लागत: 85 लाख 55 हजार रुपये है तालाब के चारों ओर पार्क और वॉकिंग ट्रैक का निर्माण

होगा क्षेत्र को कचरा और गंदगी से राहत मिलेगी। तालाब का सौंदर्यीकरण होगा। जटवाड़ा

में गलियों का होगा पक्का निर्माण, शिव मंदिर कच्चा बाग के सामने मुख्य और ब्रांच गलियों

को सीसी से पक्का किया जाएगा। इन पर लागत: 40 लाख 76 हजार रुपये आएगी। इसे स्थानीय

निवासी ओम प्रकाश ने नारियल तोड़कर कार्य शुरू किया।

कोट

मोहल्ला सामुदायिक केंद्र का जीर्णोद्धार होगा वार्ड नं. 2 में पुलिस चौकी के पास सामुदायिक

केंद्र के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस पर 36 लाख 71 हजार रुपये लागत आएगी। दीवारों

और छत का नवीनीकरण,शौचालय और फर्श की मरम्मत तथा केंद्र का रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण

होगा। कार्यक्रम में पार्षद हरि प्रकाश सैनी, सुरेंद्र नैय्यर, कमल, विवेक, सुभाष,

विपिन नंदा, बबीता, बलवंत, ओमप्रकाश फौजी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सोनीपत में इन विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाओं में सुधार के

साथ स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top