Haryana

सोनीपत: विधायक पवन खरखौदा ने दिव्यांगों को बांटी 12 ट्राईसाइकिल

11 Snp- 7    सोनीपत: दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित         करते नवनिर्वाचित विधायक पवन खरखौदा

सोनीपत, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भरत सिंह वाटिका में खरखौदा से नवनिर्वाचित विधायक पवन खरखौदा

द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को 12 ट्राईसाइकिल वितरित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन सात अक्टूबर को था।वह हर साल विकलांगों को ट्राइसाइकिल देकर अपना जन्मदिन मनाते हैं। चुनाव के कारण वे अपना

जन्मदिन उस दिन नहीं मना पाएथे। शुक्रवार

को उन्होंने सेवा भाव रखते हुए दिव्यांगों

को ट्राईसाइकिल वितरित की है। इस मौके पर उन्होंने

कहा कि अब आदर्श आचार संहिता समाप्त हो चुकी है,मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास तेजी से कराया जाएगा । वह 5 साल के अंदर-अंदर सभी वायदों को पूरा करने का काम करेंगे। इस अवसर पर जिला परिषद

चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने कहा कि अब नीचे से ऊपर तक उनकी भाजपा सरकार है। ब्लॉक स्तर

से लेकर मुख्यमंत्री तक भाजपा की सरकार है । तेजी से सभी गांव के विकास कार्य कराए

जाएंगे।जिन सरपंचों ने ग्रांट से काम नहीं

कराया है उनकी जांच कराई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ पूर्व ब्लाक समिति अध्यक्ष राजवीर

दहिया व ब्लॉक समिति अध्यक्ष सतेंद्र उर्फ सत्ते दहिया, ककरोई गांव के सरपंच कर्मवीर

फौजी सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पहले विधायक पवन खरखौदा ने खरखौदा अनाज मंडी में किसानों

व आढ़तियों की समस्याएं जानी।इस दौरान मंडी

आढ़ती एसोसिएशन प्रधान नरेश दहिया की तरफ से मांग रखी गई कि अटल कैंटीन शुरू करवाई

जाए ,टूटी पड़ी मंडी की चारदीवारी का निर्माण करवाया जाए, मंडी में सुरक्षा के लिए

चौकीदार की व्यवस्था कराई जाए। नायब तहसीलदार अशोक कुमार, दहिया खाप प्रधान सुरेन्द्र

बाणिया, ब्लॉक समिति चेयरमैन सतेंद्र दहिया, पूर्व सरपंच नरेन्द्र खुर्मपुर,बीरबल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top