Haryana

सोनीपत: विधायक पवन ने बलिदानियों का स्मारक के कार्य का किया शुभारंभ

7 Snp-2  सोनीपत: गांव खांडा में लीलावती स्कूल में         तिरंगा युवा समिति व‌ ग्राम पंचायत खांडा द्वारा बलिदानियों का स्मारक का निर्माण कार्य         शुरू करवाने के अवसर पर विधायक पवन खरखौदा
7 Snp-2  सोनीपत: विधायक पवन खरखौदा अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ साबरमती फिल्म देखते हुए।

सोनीपत, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा

के विधायक पवन खरखौदा ने शनिवार को गांव खांडा में लीलावती स्कूल में तिरंगा युवा समिति

व‌ ग्राम पंचायत खांडा के द्वारा बलिदानियों का स्मारक का निर्माण कार्य शुरू करवाया।

विधायक ने स्वयं जेसीबी चलाकर स्मारक की नींव खुदवाईं ओर साथ में स्मारक निर्माण के

लिए ईंट भी निमार्ण स्थान पर पहुंचवाई।

उन्होंने

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक स्मारक की ऊंचाई 90 फुट होगी ओर साथ

मे गांव खांडा व सेहरी व‌ चौलका में सभी शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानीयों की प्रतिमा

भी लगवाए जाएंगी। तिरंगा युवा समिति अध्यक्ष नवीन खांडा ने बताया कि बलिदानियों का

स्मारक की आधारशिला भी विधायक पवन खरखौदाने

रखी थी। अब इस स्मारक की कानून कारवाई पुरी हो गई है अब बहुत जल्दी ही यहां भव्य स्मारक

बनाया जायेगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत खांडा, आलमान खांडा पंचायत, चौलका पंचायत, सेहरी

पंचायत व तिरंगा युवा समिति से अध्यक्ष नवीन खांडा संजय खांडा, रिटायर्ड इंस्पेक्टर

सुरेश, अमन इंदौरा, बाहर प्रधान अतर सिंह, नारायण आश्रम के महंत रामानंद महाराज व गांव

के मौजूदा व्यक्तिमौजूद रहे। विधायक

पवन खरखौदा ने शनिवार को क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ कार्यालय में साबरमती फिल्म

देखी। उन्होंने बताया कि इस घटना की सच्चाई को छुपाने का प्रयास किया गया लेकिन इस

फिल्म में एक रिपोर्टर ने साबरमती घटना की सभी सच्चाइयों को उजागर किया है।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top