
सोनीपत, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । राई
से विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में जनता
दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित
समाधान करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही, बेरी नगर पालिका
के नवनिर्वाचित चेयरमैन रविंद्र कादयान उर्फ बिल्लू को दोबारा चुने जाने पर बधाई देते
हुए उनका अभिनंदन किया गया।
जनता
दरबार में राई हलके के लोगों ने अपनी मांगें विधायक के समक्ष रखीं। इनमें पानी की पाइपलाइन,
फिरनी निर्माण, गढ़ी बाला में 2008 में आवंटित प्लॉटों का कब्जा दिलवाने और मलिकपुर
में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की मांग प्रमुख थीं। विधायक गहलावत ने सभी शिकायतों
को गंभीरता से लिया और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए कहा। उन्होंने आश्वासन
दिया कि राई उनकी कर्मभूमि है और वे इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कृष्णा
गहलावत ने कहा कि राई हलके में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने का कार्य तेजी से चल
रहा है। गांवों में गलियों को पक्का करने, सड़कों के निर्माण और बिजली-पानी की व्यवस्था
को बेहतर करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उनका लक्ष्य राई को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ
हलका बनाना है, जहां कोई समस्या शेष न रहे।
इस दौरान
बेरी नगर पालिका के चेयरमैन रविंद्र कादयान ने विधायक से आशीर्वाद लिया। गहलावत ने
उन्हें पगड़ी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जनता वही प्रतिनिधि चुनती
है जो उनके दिलों में बसता हो। जनसेवा का यह अवसर सौभाग्य है, जिसे गंवाना नहीं चाहिए।
कार्यक्रम में सरपंच रविंद्र, संजय, कृष्ण, डॉ. विनोद, योगेश बिंदरौली, हवा सिंह, ईश्वर
त्यागी, चंद्र, श्याम सिंह, धनवंत सिंह सहित कई ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
