Haryana

सोनीपत: विधायक ने गेहूं खरीद में लगाए अनियमितता के आरोप

सोनीपत: गोहाना अनाज मंडी में गेहूं खरीद प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते     हुए बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल

बोले उठान में हो रही देरी सोनीपत, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले की गोहाना अनाज मंडी में गेहूं खरीद प्रक्रिया

में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल ने प्रदेश

सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा 72 घंटे में किसानों

को भुगतान करने का दावा पूरी तरह असफल साबित हो रहा है, क्योंकि कई किसानों को 20 दिनों

से भुगतान नहीं मिला है।

विधायक नरवाल ने गुरुवार को मंडी का दौरा कर किसानों और आढ़तियों से मुलाकात

की। उन्होंने बताया कि मंडी में गेहूं की खरीद धीमी चल रही है, समय पर उठान नहीं हो

रहा और किसानों को भुगतान में लगातार देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि मंडी में गेहूं

उठान के नाम पर 5 से 10 रुपए प्रति बैग की अवैध वसूली की जा रही है। जो किसान यह राशि

नहीं देते, उनका गेहूं उठाया ही नहीं जाता। विधायक ने इसे बड़े स्तर का घोटाला करार

देते हुए इसकी गहन जांच की मांग की।

इंदूराज नरवाल ने कहा कि जब 20 दिनों तक गेहूं का उठान ही

नहीं हो रहा है तो किसानों को भुगतान कैसे मिलेगा? इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और

खराब हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से मिलकर समस्या का हल निकालने और किसानों को

न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

इसके अलावा विधायक ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भी निंदा

की, जिसमें करनाल निवासी सेना अधिकारी विनय नरवाल की हत्या कर दी गई। उन्होंने शहीद

अधिकारी को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के प्रति संवेदना जताई।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top