-पीड़ित का आरोप – गांव के विकास
कार्यों में बाधा डाल रहे; जान से मारने की धमकी दी
सोनीपत, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के गोहाना के गांव नूरन खेड़ा में सरपंच प्रतिनिधि संदीप कुमार के साथ मारपीट
और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संदीप
कुमार ने चौकी प्रभारी बुटाना को दी शिकायत में बताया कि जसवंत और उसके साथियों ने
न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि गांव में चल रहे विकास कार्यों में भी रुकावट डाली।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने अनुसूचित जाति (एससी) और पिछड़ी जाति (बीसी) के लोगों
को विकास कार्य करने से रोकने का प्रयास किया। संदीप ने आरोप लगाया कि जसवंत सरपंच
पद रद्द करवा कर खुद सरपंच बनना चाहता है। दीप ने कहा कि जसवंत बार-बार विकास कार्यों
में बाधा डाल रहा है, जिससे गांव का विकास रुक गया है। बरोदा
थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि संदीप कुमार की शिकायत पर जसवंत और उसके साथियों
के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस
का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना