Haryana

सोनीपत: पदक विजेता निशानेबाज निखिल का स्वागत

6 Snp-1  सोनीपत:खिलाड़ी निखिल का स्वागत करते कोच         रमेश कादयान

सोनीपत, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । कादयान

शूंटिंग स्पोर्ट्स अकादमी खरखौदा के पिस्टल निशानेबाज निखिल ने पिस्टल शूटिंग राष्ट्रीय

प्रतियोगिता में पदक जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया है। निखिल के कोच रमेश कादयान ने

बताया कि इससे पहले प्रदेश स्तर पर भी उसने काफी पदक प्राप्त किए है। निखिल की माता

प्रोमिला भी राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज हैं। निखिल

ने पिस्टल शूटिंग स्पोर्ट्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। यह प्रतियोगिता

दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 13 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित की गई थी।

निखिल अभी मात्र 20 वर्ष का है, और निखिल का सपना देश के लिए ओलम्पिक में पदक लाना

है।अकादमी में पहुंचने पर निखिल का स्वागत किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top