Haryana

सोनीपत: एलआईसी  एजेंट बनकर महिला से एक लाख ठगे

सोनीपत, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गोहाना शहर में जालसाज ने खुद को एलआईसी एजेंट बताकर फर्जी क्रेडिट अमाउंट का मैसेज

भेजा। जिसके बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए एक लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने पुलिस

में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गोहाना

के विष्णु नगर निवासी प्रीति ने बताया कि 25 जनवरी 2024 की शाम को उनके पास एक कॉल

आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को एलआईसी एजेंट बताया। कॉल करने वाले ने फर्जी क्रेडिट

अमाउंट का मैसेज भेजा और गूगल पे के जरिए धोखाधड़ी कर उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल

लिए।

जालसाज

ने यह रकम पांच अलग-अलग ट्रांजेक्शन में निकाली- पहले 7,000 रुपये, फिर 20,000 रुपये,

27,000 रुपये, 27,000 रुपये और अंत में 19,000 रुपये। प्रीति ने धोखाधड़ी की जानकारी

मिलने पर ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस

ने मामला दर्ज किया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रीति ने गोहाना थाने में पुलिस ने

शिकायत पर 23 जनवरी 2025 मामला दर्ज कर लिया है। इसकी जांच एएसआई विकास को सौंप दी

गई है। एसएचओ गोहाना ने बताया कि साइबर क्राइम टीम की मदद से आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार

कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top