Haryana

सोनीपत जूनियर रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर शुरू

20 Snp-   सोनीपत:  रैडक्रॉस सोसायटी के पांच दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन         अवसर पर अधिकारी।

सोनीपत, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर

रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ साेमवार काे साेनीपत में हुआ। जिसका लक्ष्य आपदा टीम तैयार करना व सामाजिक

कुरीतियों से बचाना है।

बतौर मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी नवील गुलिया

ने शुभारंभ किया। इसमें 18 विद्यालयों से 90 युवा लडके/लडकी व 18 काउंसलर

शामिल हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सबसे

पहले रैडक्रॉस सोसायटी का झण्डा फहराया और सलामी ली। उन्होंने रैडक्रॉस के संस्थापक

सर जीन हेनरी डयूना की तस्वीर पर पुष्पार्पित कर नमन किया। प्रतिभागियों को प्रेरित

करते हुए बताया कि रैडक्रॅास एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो समाज सेवा के कार्य में

अग्रणी हैं। आप सभी युवा पीढी देश का भविष्य है और आप को देश सेवा के कार्य में अपनी

भागीदारी सुनिश्चित करनी है इसलिए हमेशा देश के विकास में भागीदार बनने का प्रयास करें। कार्यक्रम में रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव रामकरण ने संबोधन

में कहा कि नशे से दूर रहने व रैडक्रॉस के सिद्वान्तों के बारे में बताने के साथ-साथ

आपदा टीम तैयार करना व सामाजिक कुरीतियों से बचाना है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी संजय

कुमार, प्रिंसिपल सम्मी सक्सेना, मुुकेश, प्रो. सुनीता ढुल, काउसंलर रामनिवास, आशा

रानी, सुनीता ढुल, सरोज देवी, प्रेम, बिजेन्द्र, राजबीर आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top