Haryana

सोनीपत: मेरा राजनीतिक परिवार नहीं, गरीबी का जीवन जीया: देवेंद्र कादियान

2 Snp- 6, 6A   सोनीपत: ग्रामीण देंवेंद्र कादियान     को आशीर्वाद देते हुए।
2 Snp- 6, 6A   सोनीपत: ग्रामीण देंवेंद्र कादियान     को आशीर्वाद देते हुए।

सोनीपत, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने एक जनसभा में

कहा कि वे राजनीति में जनता की सेवा करने के उद्देश्य से आए हैं। अगर भविष्य में जनता

ने उन्हें सेवा का मौका दिया, तो वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गन्नौर में विधानसभा चुनाव

नेता और जनता के बीच की बात है, और वे खुद को नेता नहीं, बल्कि सेवक के रूप में देखते

हैं। कादियान ने गन्नौर की जनता के सहयोग और समर्थन से चुनाव लड़ने और जीतने का संकल्प

व्यक्त किया, ताकि क्षेत्र की सूरत बदल सके।

उन्होंने सोमवार को कहा कि मेरा राजनीतिक परिवार नहीं,

गरीबी का जीवन जीयावे जो

भी वादा करेंगे, उसे ईमानदारी से निभाएंगे और जनता को कोई झूठे आश्वासन नहीं देंगे।

वे गरीबी से उठकर अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने पिछले आठ सालों से युवाओं

और महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया है, क्योंकि उनका मानना है कि युवा ही देश की

असली ताकत हैं। जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर कादियान ने कहा कि यह समर्थन ही उनकी

ताकत है, और अगर जनता ने मौका दिया, तो वे गन्नौर को सबसे अग्रणी हलका बनाएंगे। युवा

ही देश की असली ताकत है। जब एक बेटा-बेटी कामयाब होते हैं तो माता-पिता के मन में अलग

ही खुशी का एहसास होता है। जनसभा में उमड़ी भीड़ ही मेरी टिकट है यही ताकत है। आपका आशीर्वाद

मेरा हौसला दोगुना करता है। जनता ने मौका देगी तो गन्नौर हल्के को सबसे अग्रणी हलका

बनाने का काम करूंगा। पांची जाटान से लक्षमण, महावीर खत्री, रघबीर बजाड़, लहणा बजाड़,

हिमचंद्र बजाड़, बबलू, सोमबीर खत्री, बिट्टू खत्री, प्रदीप पहलवान, सतपाल कश्यप प्रधान,

जागेराम, रामचंद्र, सतबीर सिंह, मोतीलाल, जिले सिंह , रामकिशन, शहजादपुर सेपंडित शीशराम, ईश्वर, दयानंद, महेंद्र, श्यामलाल,

परमा पहलवान, महाबीर, होशियार, जयभगवान, सईद अहमद, कपिल आदि मौजूदरहे।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top