Haryana

सोनीपत:आग लगने पर कैसे करें बचाव,मॉक ड्रिल में दी जानकारी

24 Snp-2     सोनीपत: लघु सचिवालय परिसर में अग्निशमन         एवं सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल में राहत कार्य करते हुए सुरक्षा कर्मी

सोनीपत, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत के लघु सचिवालय परिसर में अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग

द्वारा गुरुवार को एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसका उद्देश्य आग लगने की स्थिति में

बचाव के तरीकों की जानकारी देना था। मॉक ड्रिल देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

डीआरओ हरिओम अत्री ने बताया कि यह मॉक ड्रिल हरियाणा सरकार

की हिदायतानुसार की गई, ताकि आग जैसी आपात स्थितियों में स्वयं और दूसरों की सुरक्षा

कैसे की जाए, इसकी जानकारी लोगों को दी जा सके। अग्निशमन अधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व

में आग से बचाव और नियंत्रण के तरीकों का प्रदर्शन किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान कर्मियों ने आग बुझाने के विभिन्न तरीके

दिखाए, विशेष रूप से घास-फूस में लगी आग को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है। लोगों

को यह भी बताया गया कि आग लगने के संभावित कारण क्या हो सकते हैं और इनसे कैसे बचाव

किया जा सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आग से संबंधित आपात स्थितियों

में सही निर्णय लेने और सुरक्षा उपायों की जानकारी देना था।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top