सोनीपत, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर सोनीपत पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम
आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस आयुक्त सतेंदर गुप्ता और अन्य पुलिस अधिकारियों
व कर्मचारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीदों के परिजनों
को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हाट स्प्रिंग
में चीनी सेना के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बलिदान को याद किया गया।
उस दिन, एसआई कर्मसिंह के नेतृत्व में 21 जवानों के दल ने 16 हजार फीट की ऊंचाई और
कठिन हालात में चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया, जिसमें 10 जवानों ने वीरगति पाई। इस
बलिदान को स्मरण करते हुए हर वर्ष 21 अक्तूबर को स्मृति दिवस मनाया जाता है।
इस साल 264 पुलिस कर्मियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और नागरिकों
की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। सोनीपत के पुलिस आयुक्त
सतेंदर गुप्ता द्वारा पुलिस लाईन सोनीपत के प्रांगण मे स्मृति दिवस पर डियुटी के दौरान
अपने जीवन का बलिदान करने वाले पुलिस बलो के शहीद, बहादुरों को सम्मान चिन्ह के रूप
मे आयोजित की गई है।
हथियार को उल्टा करके दो मिन्ट का मौन उन दिवंगत आत्माओ के सम्मान
में किया गया है पुलिस आयुक्त ने कहा कि देश आतंकवाद और नक्सलवाद से जूझ रहा है, लेकिन
पुलिस बल की कर्तव्यनिष्ठा और संकल्प से सभी अपराधी तत्वों को पराजित किया जाएगा। पुलिस आयुक्त सोनीपत सतेंदर गुप्ता ने बताया कि 31 अक्तूबर
तक मनाया जायेगा। जिला सोनीपत में शहीद हुये पुलिसकर्मियों में सिपाही अशोक कुमार,
सिपाही शेर सिंह, मुख्य सिपाही रणधीर सिंह, मुख्य सिपाही रामकिशन, सउनि प्रदीप कुमार,
सिपाही रविन्द्र, सिपाही यशपाल, एसपीओ कप्तान, सिपाही नारायण, सिपाही सुभाष, सिपाही
सन्दीप कुमार व सिपाही रणबीर हैं
शहीद दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत, शहीद पुलिसकर्मियों के नाम
पर सोनीपत की ग्राम पंचायतों के सहयोग से स्कूल और सड़क मार्गों का नामकरण किया जाएगा।
स्कूलों में शहीदों की जीवनी पर जानकारी दी जाएगी और एक विशेष प्रदर्शनी का
आयोजन भी होगा। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त
मलकीत सिंह, और जिले के अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना