
सोनीपत, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय
संस्कृति में होली रंगों का त्यौहार होने के साथ-साथ जीवन के विविध रंगों को खुशियों
के साथ अपनाने का संदेश देती है। इस बार होली के कार्यक्रमों में यह संदेश और भी स्पष्ट
रूप से देखने को मिला।
मुख्यमंत्री
के पूर्व मीडिया सलाहकार और वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने जागृति धाम, मोहल्ला कोट,
फैज बाजार, भरतपुरी में आयोजित फूलों की होली में सोमवार को शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने
सभी को 13 मार्च को वृंदावन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया। उन्होंने
कहा कि जीवन में सुख-दुःख, दोस्ती-दुश्मनी जैसी परिस्थितियों को भी खूबसूरती और सकारात्मकता
से अपनाना चाहिए। होली के पौराणिक, ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने
कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की विजय, प्रेम और समर्पण का प्रतीक है।
राधा और कृष्ण
के प्रेम की तरह हमें भी निर्मल मन से एक-दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेह रखना चाहिए।
हमें केमिकल युक्त रंगों और पानी की बर्बादी से बचते हुए केवल चंदन का तिलक लगाकर और
एक-दूसरे को गले लगाकर होली मनाएं। इस कार्यक्रम में पवन जैन, परमेश्वरी देवी, बाबू
राम सिंगला, मामन चंद, ओम प्रकाश, त्रिलोक जैन, मोहित, सुनीता सिंगला, गरिमा, सोनिया,
एकता, शैफाली आहूजा, मोहन सिंह मनोचा, राम कामरा, के एल तनेजा, नरेंद्र शर्मा, राम
लाल अरोरा, गुलशन तनेजा, जगदीश अरोड़ा, प्रभु दयाल समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
